ताज़ा खबर

140518095818_madhubala_624x351__nocredit

सुबह-सुबह : मधुबाला उर्फ मुमताज़ बेगम एक खूबसूरत अदाकारा , जो दिलीप कुमार से शादी न कर सकीं

140518095818_madhubala_624x351__nocreditमधुबाला

प्रभाव इंडिया विशेष

 

मधुबाला उर्फ मुमताज बेगम जहाँ देहलवी का जन्म 14 फ़रवरी 1933 को एक बेहद गरीब मुसलिम परिवार में हुआ । जो दिल्ली में रहता था ।उनकी मौत 36 साल की उम्र मे 23 फ़रवरी 1969 को मुम्बई में हो गई ।

हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री मधुबाला के अभिनय में एक आदर्श भारतीय नारी को देखा जा सकता है । उनके अभिनय, प्रतिभा, व्यक्तित्व और खूबसूरती को देख कर यही कहा जाता है कि वह भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महान अभिनेत्री है।

वास्तव मे हिन्दी फ़िल्मों के समीक्षक मधुबाला के अभिनय काल को स्वर्ण युग की संज्ञा से सम्मानित करते हैं।

मधुबाला का बचपन का नाम ‘मुमताज़ बेग़म जहाँ देहलवी’ था। उन्होने बेहतर जीवन के लिए काफ़ी संघर्ष किया।

मधुबाला को दिलीप कुमार से बेहद प्यार था  दिलीप कुमार मधुबाला से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन मधुबाला के पिता ने कानून का सहारा लेकर इस रिश्ते को नहीं होने दिया । महज़ 36 साल की उम्र में अपनी अधूरी हसरतों के साथ मधुबाला दुनिया से बिदा हो गईं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india