ताज़ा खबर

received_1202717323154568

ARTO कार्यालय सिद्धार्थनगर की लापरवाही, ड्राइविंग लाइसेंस किसी का, भेजा किसी और पते पर

 

received_1202717323154568

 

शाहिद रिज़्वी प्रभाव इंडिया के लिए

 

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर ) दिसम्बर  । सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की लापरवाही का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । आश्चर्यजनक यह है कि ड्राइविंग लाइसेंस किसी व्यक्ति का है और भेजा किसी दूसरे व्यक्ति के पते पर । अधिकारी ने मामले को गम्भीर माना , कहा जाँच करेंगे
हुआ यूं कि सै० आबिद अब्बास रिज़वी निवासी हल्लौर ने गत दिनों ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और समस्त प्रक्रिया को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में पूर्ण करके अपने घर वापस आ गये ।
शुक्रवार को आबिद को एक बन्द लिफाफा परिवहन कार्यालय सिद्धार्थ नगर से आया जिसमें ड्राइविंग लाईसेंस सतीश पाण्डेय पुत्र कृपा शंकर पाण्डेय निवासी डड़वा घाट ,गोल्हौरा के नाम का था ।
इस लापरवाही से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आबिद अब्बास रिज़वी काफी आहत हैं , उनका कहना है कि छुट्टियों के बाद वह इसकी शिकायत करेेगे । इस बारे में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ए के शुक्ला का कहना है कि मामला गम्भीर है , इसकी जाँच कर कार्रवाई की जायेगी । सही नाम का लाइसेंस सम्बंधित व्यक्ति को तुरंत दिया जायेगा , पीड़ित व्यक्ति मुझसे सम्पर्क कर सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india