उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
सीएससी ने किया ग्रामीण भारत के लिए डिजिटल वित्तीय जागरूकता अभियान, कैशलेस सेवा के बारे में दी गई जानकारी
December 7, 2016 12:25 pm
संवाददाता
भनवापुर सिद्धार्थ नगर-
डिजिटल इण्डिया के तहत सीएससी ई0 गवर्नेन्स ने कैशलेस इण्डिया के मिशन के अंतर्गत भनवापुर ब्लॉक सभागार में कैशलेश संबंधी जानकारी वीएलई एवं लोगो को दी गई। बिना नकदी के लेन देन व मोबाइल एप्लीकेशन से भुगतान करने संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही आधार से खाता धारको के खाता नंबर लिंक हो जाने पर कही भी से आधार नम्बर से ही नकदी व भुगतान करने की सरल प्रक्रिया को बताया गया। पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) से डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के बारे मे लोगो को जागरूक किया गया सीएससी के डिस्ट्रिक मैनेजर आशीष कुमार तिवारी ने कैशलेश वयवस्था को इस्तेमाल करने व अपने दैनिक जीवन में बिना कैश के लेनदेन करने के आसान और उपयोगी जानकारी को लोगो में साझा किये।इस अवसर पर सीएससी के डिस्ट्रिक मैनेजर आशीष कुमार तिवारी व अजय कुमार सिंह के साथ वीएलई काज़ी मोहम्मद अहमद,विजय श्रीवास्तव,गुलज़ार अहमद,शैलेन्द्र नाथ त्रिपाठी,नगेन्द्र नाथ त्रिपाठी,शिव कुमार गुप्ता,चंद्रभान,मनोज कुमार पाण्डेय,रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।